खौफनाक : मेरठ में विद्युत तार टूटकर युवक पर गिरा, सीने से उठा धुआं, लोगों ने जान खतरे में डालकर बचाया

खौफनाक : मेरठ में विद्युत तार टूटकर युवक पर गिरा, सीने से उठा धुआं, लोगों ने जान खतरे में डालकर बचाया
0 0
Read Time:4 Minute, 23 Second

 मेरठ के हापुड़ रोड स्थित जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी के पास सोमवार दोपहर हाईटेंशन लाइन का जर्जर विद्युत तार टूटकर एक युवक के सीने पर गिरा। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया। गनीमत रही कि कुछ लोगों ने जान पर खेलकर लकड़ी से तार हटाया और उसे निजी अस्पताल भिजवाया। यह युवक तीन महिलाओं और एक बच्चे के साथ ई-रिक्शा का इंतजार कर रहा था। हादसे में महिलाएं और बच्चा तो बच गए, जबकि यह युवक चपेट में आ गया। तार उसके सीने से चिपक गया।
न्यू इस्लामनगर निवासी नदीम और उसकी बहन रिहाना सोमवार दोपहर जाकिर कॉलोनी में डॉक्टर के पास गए थे। रिहाना के दांतों में दर्द था। डॉक्टर से दवाई लेने के बाद बहन-भाई ई-रिक्शा की इंतजार में सडक़ पर खड़े थे। इसी दौरान दो महिला, एक आठ साल का बच्चा भी उनके पास आकर खड़े हो गए। नदीम अपनी बहन से बात कर रहे थे, तभी ऊपर से जा रही विद्युत तार टूटकर गिर गया। इसमें करंट दौड़ रहा था। करंट का झटका लगते ही नदीम सडक़ पर गिर गया और उसके सीने से तार चिपक गया। भाई को बचाने के लिए रिहाना दौड़ीं, उसे अन्य महिलाओं ने रोका। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सडक़ पर एचटी का तार गिरने के चलते लोगों में अफरातफरी मच गई। करीब एक मिनट तक लोग देखते रहे कि क्या करें। तभी तीन युवकों ने अपनी जान की परवाह करे बगैर डंडे उठाए और नदीम के सीने पर चिपके तार को हटाया।
तार हटाने के बावजूद करंट बंद नहीं हुआ। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने करंट से झुलसे युवक को अस्पताल पहुंचा दिया। इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, तब जाकर लाइन से करंट कट हुआ।
सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना कि अस्पताल में नदीम की हालत गंभीर बनी है। विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने भी अस्पताल पहुंचकर युवक की हालत देखी। युवक के परिजनों को आश्वासन दिया कि आप लोग अच्छा इलाज कराओ। निगम से आर्थिक मदद का प्रयास करेंगे।
जर्जर लाइन में विद्युत लाइन, सीसीटीवी कैमरे में हादसा कैद
लोगों ने बताया कि हापुड़ रोड सहित कई जगहों पर एचटी लाइन जर्जर हालत में है। कई जगह हादसे हो चुके हैं। नदीम के साथ हुआ हादसा सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका फुटेज देखकर हर कोई हैरान रह गया। ऐसा हादसा किसी के साथ भी हो सकता है।
भीड़ के बीच तार गिरता तो ज्यादा होता नुकसान
जिस समय हादया हुआ, उस समय हापुड़ रोड पर काफी भीड़ थी। एचटी लाइन का तार गिरने से लोगों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि यह तार भीड़ पर नहीं गिरा। क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि सडक़ के ऊपर जर्जर लाइन को नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना कि सीटीटीवी कैमरे में हादसा कैद हुआ है। मामला गंभीर है। इस बारे में विद्युत निगम के अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x