देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। अब तक 46 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली के लुटिंयस जोन के सबसे महत्वपूर्ण बिल्डिंग में से एक शास्त्री भवन को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। कानून मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद शास्त्री भवन के कुछ हिस्सों को सील कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि शास्त्री भवन के चैथे फ्लोर पर स्थित कानून मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है। इसके बाद भवन के कुछ भाग को सीज किया गया है। लुटियंस जोन के किसी सरकारी बिल्डिंग को सीज करने का यह दूसरा केस हैक। इससे पहले नीति आयोग की बिल्डिंग को सीज किया गया था। कानून मंत्रालय के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। उसके संपर्क में आए व्यक्तियों की तलाश जारी कर दी है। इसके साथ ही शास़्त्री भवन के ए विंग में गेट नंबर एक से लेकर तीन तक को सीज कर दिया गया है। साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। लिफ्ट और गेट को बुधवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।
Covid -19 : कानून मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव, शास्त्री भवन के कुछ हिस्से सील
Read Time:1 Minute, 45 Second