कांग्रेस नेता दिग्विजय ने बांटा ज़रूरतमंदों को राशन, उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

मध्य प्रदेश : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन का आरोप लगा है। वह भोपाल के संत हिरदाम नगर में बुधवार को जरूरतमंदों के बीच राशन बांटने पहुंचे थे, जहां बड़ी संख्या मेंलोगों की भीड़ उमड़ गई थी। इसे लेकर बीजेपी जहां कांग्रेस के खिलाफ हमलावर हो गई है, वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहद दे डाली है।

दिग्विजय सिंह बुधवार को भोपाल के संत हिरदाम नगर में जरूरतमंदो के बीच राशन बांटने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्लाॅक कांग्रेस की तरफ से देश के प्रथम व पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर किया गया था। कांग्रेस ने नेहरू की पुण्यतिथि पर ऐसे और भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया था, जिनमें भोपाल का ये कार्यक्रम भी शामिल था। जैसे ही दिग्विजय सिंह ने राशन वितरण का काम शुरू किया, महिलाओं की भारी भीड़ वहां उमड़ गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के इस कार्यक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कार्यक्रम का वीडियों सामने आने के बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से संक्रमण और फैलेगा, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि राशन बांटने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को बुलाया गया था, पर उनके लिए उतने राशन की व्यवस्था नही की गई थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x