भारतीय सेना आम नागरिकों को सेना में शामिल होने का मौका दे सकती है. सेना देश के आम नागरिकों के लिए 3 तीन साल की ‘टूअर ऑफ ड्यूटी’ के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर रही है. अगर प्रस्ताव पास हो जाता है तो यह देश के इतिहास में एक अहम कदम होगा. सेना के एक प्रवक्ता ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि ऐसे प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है जिससे आम नागरिकों को देश की सेवा के लिए सेना में शामिल होकर 3 तीन साल की ‘टूअर डयूटी’ का मौका मिल सकेगा. भारतीय सेना देश के प्रतिभाशाली यवाओं को अपने साथ शामिल करना चाहती है. शाॅर्ट सर्विस कमीशन के द्वारा सेना में शामिल होने वालो को कम-से-कम 10 वर्ष की नौकरी करनी होती है. सेना में इससे कम अवधि की डयूटी का प्रावधान अभी नहीं है. सूत्रों के अनुसार सेना के वरिष्ठ अधिकारी अल्प सेवा कमीशन के प्रावधानों की भी समीक्षा कर रहे हैं, ताकि इसे युवाओं के लिए ज्यादा आकर्षक बनाया जा सके.
भारतीय सेना को सालों से अधिकारियों की कमी हो रही है और इसलिए वह कमीशन में बदलाव का कार्य जल्द करना चाहती है. शाॅर्ट सर्विस कमीशन की शुरूआत न्यूनतम 5 वर्षों की सर्विस के साथ हुई थी, लेकिन इसे बाद में बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया था.