भूपाल नोबल्स विद्या प्रचारिणी सभा ने राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। प्रो. सारंगदेवोत के निर्वाचन से विद्यापीठ के कार्यकर्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की ओर से बधाई देने वालों का तांता लग गया।
प्रो. सारंगदेवोत के शुक्रवार को कार्यालय पहुंचने से पहले ही विद्यापीठ कार्यकर्ता माला लेकर तैयार खडे थे। जिन्होंने फूल, माला, उपरणा ओढा कर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवेात ने कहा कि आजादी से पूर्व महाराणा भूपाल सिंह की प्रेरणा से 1923 में बीएन संस्थान एवं 1937 में राजस्थान विद्यापीठ की स्थापना की। उन्होने कहा कि विद्यापीठ के निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ, एवं ईमानदार कार्यकर्ताओं की वजह से ही आज मैं इस मुकाम पर पहुंच पाया हॅू। बीएन संस्थान के ओल्ड बॉयज के हुए चुनाव में भी विद्यापीठ के सहआचार्य डॉ. युवराज सिंह राठौड़ सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए, जिनका भी कार्यकर्ताओं ने माला, उपरणा, पगडी पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, डॉ. पारस जैन सहित विद्यापीठ के डीन, डायरेक्टर एवं कार्यकर्ताओं ने प्रो. सारंगदेवोत का माला, उपरणा ओढा कर सम्मान किया।
विद्यापीठ के कुलपति कर्नल सारंगदेवोत बीएन संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष हुए निर्वाचित

Read Time:2 Minute, 4 Second