सिक्किम से सटी सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच टकराव, सैनिकों के बीच हुई झड़प

0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

भारत-चीन से सटे हुए सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस मुठभेड़ में कई सैनिकों को मामूली चोटें भी आई है। उन्होनें बताया कि स्थानीय स्तार पर बातचीत के बाद सैनिकों को समझा-बुझाकर अलग किया गया। एक सूत्र ने बताया कि सैनिक निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुरूप परस्पर समझ से ऐसे मामलों को सुलझा लेते हैं। इस तरह की घटना काफी समय बाद हुई है।

अगस्त 2017 में लद्दाख में पेंगोंग झील में हुई तरह की घटना के बाद दोनों प़क्षों के सैनिकों के बीच मुठभेड़ की यह पहली घटना है। बताया जा रहा है कि शनिवार को हुई इस मुठभेड़ में कुल 150 जवान शामिल थे। भारत और चीन के जवानों के बीच 2017 में डोकलाम में सडक निर्माण को लेकर 73 दिन तक गतिरोध चला था जिससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्ध का खतरा पैदा हो गया था।

भारत-चीन सीमा विवाद 3488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर है। चीना ने दावा किया है कि अरूणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है जबकि भारत इसका खंडन करता आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने डोकलाम गतिरोध के कुछ महीनों बाद चीनी शहर वुहान में दिसम्बर 2018 में पहली अनौपचारिक वार्ता की थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x