छत्तीसगढ़ : सूरजगढ़ जिले के एक जंगल में पाए गए एक हाथी के शव के आसपास हाथियों का झुंड दिखा। बता दें कि वन विभाग द्वारा शव को अभी तक प्राप्त नहीं किया जा सका है। प्रभागीय वनाधिकारी का कहना है कि जिले में पिछले 2 दिनों में 2 हाथियों की मौत हो गई है। पहली जिस गर्भवती हाथी की मृत्यु हुई, वह लीवर संक्रमण से पीड़ित था। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है और जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़: कल सूरजगढ़ जिले के एक जंगल में पाए गए एक हाथी के शव के आसपास हाथियों का झुंड दिखा। वन विभाग द्वारा शव को अभी तक प्राप्त नहीं किया जा सका है। pic.twitter.com/tvFhKuwiOp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2020
केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या
बता दें कि इससे पहले केरल में एक गर्भवती हथिनी को अनानास में भरकर कुछ लोगों ने बम खिला दिया दिया था, जिसके बाद उस हथिनी की तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह जानवरों के साथ हो रहे आमानवीय व्यवहार को लेकर भी चर्च हुई। इस दौरान इस हाथिनी के हत्या पर भी सोशल मीडिया पर आरोपितो सजा देने को लेकर आवाज उठी। इसकी बाद इस मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट भी मांगी थी और मामले की जांच कर आरोपित को सजा देने के आदेश दिए थे। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।