केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड यानि (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे को घोषित कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा में लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने शत-प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। और हाँ उन सभी छात्रों के चेहरे पर खुशी है जो बेहतरीन मार्क्स पाएं हैं। सोमवार को 12वीं के नतीजे जारी किए गए हैं। जिसमें दिव्यांशी को 600 में से 600 नंबर मिले हैं यानी हर विषय में पूरे नंबर उनको मिले हैं। दिव्यांशी जैन लखनऊ के नवयुग रेडिएंस पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। दिव्यांशी की कामयाबी पर उनके घर में खुशी का माहौल है तो बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
दिव्यांशी ने इंग्लिश, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, इश्योरेंस और इकोनॉमिक्स विषयों में 100 में से 100 हासिल किए हैं। हाईस्कूल में भी दिव्यांशी को 97.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। दिव्यांशी के रिजल्ट के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है तो वहीं स्कूल में उनके टीचर को भी बधाई देने वालों का तांता लगा है।
दिव्यांशी जैन (CBSE 12th Topper) का रिपोर्ट कार्ड
विषय | हासिल अंक |
इंग्लिश | 100 |
संस्कृत | 100 |
इतिहास | 100 |
अर्थशास्त्र | 100 |
भूगोल | 100 |
इंश्योरेंस | 100 |
दिव्यांशी अपनी इस कामयाबी के बारे में बताती हैं कि उन्हें शत प्रतिशत नंबर पाने की उम्मीद नहीं थी। वो अपने परीक्षा परिणाम से बेहद खुश हैं और आगे के सफर में भी इसी तरह से मेहनत करती रहेंगी। दिव्यांशी अब दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स) की पढाई करना चाहती हैं। खास बात ये है कि दिव्यांशी ने बिना कोचिंग किए ही यह सफलता हासिल की है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज घोषित हुआय है। इस बार कुल पास प्रतिशत 88.78 फीसदी है। सीबीएसई की इस साल की 12वीं की परीक्षा में 92.15 फीसदी छात्राएं और 86.19 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस साल 16043 विदेशी छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 15122 छात्र पास हुए हैं। जो छात्र सीबीएसई की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।