CBSE 10th और 12th के छात्रों का इंतजार खत्म, 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी परीक्षा

0 0
Read Time:2 Minute, 44 Second

सीबीएसी (CBSE) की 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म। बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की शेष परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। जबकि 12वीं की परीक्षा 1,2,3,4,6,7,8,9,10 और 11 जुलाई को होगी।

CBSE 10वीं परीक्षा की डेटशीट

CBSE 12वीं परीक्षा की डेटशीट

 

सीबीएसई (CBSE) ने लंबित बोर्ड परीक्षाओं पर कहा कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनकर, अपना सैनेटाइजर लेकर आना होगा। परिजन सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा बीमार न हो, अभ्यर्थियों को शरीरिक दूरी के नियमों का करना होगा पालन।

बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लाॅकडाउन लागू है। ऐसे में देशभर के स्कूलों और काॅलेजों को बंद कर दिया गया है और मार्च के बाद से परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हेैं। पहले बोर्ड ने ये घोषणा की थी एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा बोर्ड ने लाॅकडाउन के चलते और समय की कमी के कारण केवल प्रमुख 29 विषयों की परीक्षा कराने का निर्णय लिया था।

शिक्ष मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर के कहा कि प्रिय छात्रों, आप सभी से सीबीएससी की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूं। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x