श्रद्धालुओं से भरी कार खाई में गिरी, 5 की मौत

श्रद्धालुओं से भरी कार खाई में गिरी, 5 की मौत
0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

महादेव मेले में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा गामा वाहन गोराघाट घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार 5 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 7 श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम जारी है।
थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब गामा वाहन गोराघाट घाटी से नीचे उतर रहा था इस दौरान तेज गति होने के कारण वाहन चालक वाहन को मोड़ नहीं पाया और हम सीधे खाई में गिर गया खाई लगभग 200 फीट गहरी थी जिसके कारण गामा वाहन के परखच्चे उड़ गये जबकि उसमें बैठे चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये जिन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस दर्दनाक सडक़ हादसे में बैतूल के आठनेर निवासीलक्ष्मी छत्तू उइके (20), सचिन कलीराम उइके (20), किसन सोमा कड़वे (40) हेमेंद्र कड़वे जगनू कड़वे (26) कलीराम उईके वाहन में बुरी तरह से फंस गए थे जिन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य लोग घायल हुए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें हादसे की सूचना मिली वह तत्काल मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाल दिया वहीं घायलों को भी रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x