मुंबई में भारी बारिश के बीच 5 मंज़िला इमारत गिरी, 4 लोगों की मौत

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

मुंबई : मुंबई में हो रही भारी बारिश के चलते गुरुवार शाम दक्षिण मुंबई में एक 5 मंज़िला इमारत का हिस्सा गिर गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग को स्थानीय लोगो ने मलबे में दबे होने की बात बताई, ये हादसा दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के सामने मिंट रोड स्थित भानुशाली बिल्डिंग में हुआ जब शाम करीब पौने पांच बजे अचानक बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत और 4 लोगों के घायल होने की खबर है।

इस इमारत हादसे में घायलों को जेजे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। फिलहाल दमकल विभाग मलबे को हटा कर बचाव कार्य में जुटा है वहीं एनडीआरएफ की एक टीम भी मौके पर बुलाई गई है। घटनास्थल से मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है। क्रेन की मदद से अबतक मलबे से 12 लोगों को बाहर निकला जा चुका है। उधर इस घटना के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल, पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह तथा सांसद अरविन्द सावंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। बताया गया है कि भानुशाली बिल्डिंग के मालिक का नाम मोती भाटिया है। ये इमारत धोखादायक इमारतों की सूची में शामिल था और मनपा ने नोटिस जारी किया था।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x