Read Time:1 Minute, 11 Second
झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि फोन पर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। वहीं धमकी के बाद रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
सूत्रों के अनुसार फोन पर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर चप्पे-चप्पे की तलाशी जारी है।
इस मामले पर रांची एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने धमकी मिलने की खबर की पुष्टि की है। केएल अग्रवाल ने बताया कि धमकी का कॉल आया था, लेकिन, जांच के बाद ये कॉल होक्स कॉल निकला। धमकी भरे कॉल के बाद एयरपोर्ट एरिया में सर्च अभियान चलाया गया है।