“बीजेपी में नहीं होऊँगा शामिल” सचिन पायलट के इन बोलो ने और गरमा दिया है मामला

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

राजस्थान की गहलोत सरकार में अब सियासी दंगल पल पल नया रुख़ अख़्तियार कर रहा है, ख़बर है कि इस घमासान के बीच अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सचिन पाय़लट ने साफ तौर पर कहा है कि उनका बीजेपी में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। ग़ौरतलब है कि सचिन पायलट कल दिल्ली पहुंचे थे, तब से इसी बात को तूल दिया जा रहा था कि राजस्थान सरकार पर ख़तरा मंडरा रहा है। सूत्रों ने कहा था कि सचिन पायलट के पास कई विधायकों का समर्थन है और वह लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं, इसके बाद से ही अटकलों का सिलसिला गर्म हो चला था, जिस पर खुद सचिन पायलट ने बीजेपी में शामिल नहीं होंगे कहकर खुद ही विराम लगा दिया है।

वहीँ दूसरी तरफ़ कांग्रेस लगातार अपनी किलेबंदी को मजबूत कर रही है, आज 10.30 कांग्रेस ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सचिन पायलट शामिल नहीं होंगे, दिल्ली से कांग्रेस के कई बड़े नेता जयपुर पहुंच चुके हैं और विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस आलाकमान अशोक गहलोत से नाराज है क्योंकि विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में सचिन पायलट को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है, वहीं सचिन पायलट ने भी संकेत दिए हैं कि वह बीजेपी में नहीं जाएंगे लेकिन अपनी नई पार्टी जरूर बना सकते हैं। कहीं न कहीं इस पूरे घटनाक्रम से ये बात ज़ाहिर है कि सचिन पायलट पूछताछ का नोटिस जारी होने से नाराज हैं।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related Posts

Read also x