भारतीय जनता पार्टी में कोरोना का कहर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरूग्राम के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि संबिता पात्रा कोरोना संक्रमित हैं। संबित पात्रा मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के आईसीयू नंबर 7 में भर्ती हैं। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। आपको बता दें कि संबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के साथ-साथ एक सर्जन भी है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार संबित पात्रा को मेदांता हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हाॅस्पिटल में भर्ती होने से पहले ही संबित पात्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर एक्टिव थे। उन्होंने बीजेपी की एक प्रेस कांफ्रेंस का ट्वीट भी रिट्वीट किया था। माइक्रो ब्लाॅगिंग प्लेटफाॅर्म ट्विटर पर संबित पात्रा के 4.4 मिलीयन फाॅलोअर्स है।
स्ंबित पात्रा के हाॅस्पिटल में भर्ती होने की खबर के बाद शुभचिंतक उनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया है कि आप जल्दी ठीक हो।
Get well soon @sambitswaraj Bhai. #DefeatCorona
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 28, 2020