मध्यप्रदेश : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। रोज नए-नए मामले बढ़ रहे हैं। अब इस कोरोना महामारी वायरस के संक्रमण की चपेट में भोपाल के बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां भी आ गए हैं। मध्यप्रदेश के गुना से पूर्व सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां में कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा अस्पताल ने उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है। दिल्ली के साकेत मैक्स असपताल में फिलहाल इनका इलाज चल रहा है। बता दें कि साकेत का मैक्स अस्पताल कोविड-19 असप्ताल में तब्दील है, ताकि यह कोरोना की जंग में और बेहतर तरीके से अपनी सेवा दे।
जानकारी के अनुसार बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना, घबराहट, सिर दर्द की शिकायत है। इन्हीं लक्षणों के दौरान उन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया है लेकिन अभी तक उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
बताया जा रहा है, सिंधिया और उनकी मां सोमवार को कोरोना के टेस्ट के लिए अस्पताल गए थे और आज इन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
ट्विटर पर सिंधिया की बीमारी की जानकारी मिलते ही लोग उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। कांगे्रस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने लिखा है, मेरी कामना है कि सिंधिया जी और उनकी मां जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो जाएं।
Wish @JM_Scindia Ji & his mother a speedy recovery 🙏 https://t.co/Qypenh7bqu
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) June 9, 2020