बड़ी खबर : दिल्ली एम्स में आज से कोरोना वैक्सीन पर ह्यूमल ट्रायल शुरू

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

दिल्ली एम्स में आज यानि की सोमवार से कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने वाला है, जानकारी के मुताबिक ये टेस्ट करीब 100 लोगों पर किया जाएगा। यह ट्रायल मुल्क में अब तक का सबसे बड़ा ट्रायल माना जा रहा है. मुल्क के 12 संस्थानों में इस वैक्सीन पर ह्यूमल ट्रायल का काम शुरू हो गया है.

जिन 12 संस्थानों में कोरोना वैक्सीन को लेकर इंसानी ट्रायल का काम चल रहा है, उनमें दिल्ली और पटना एम्स और हरियाणा के रोहतक का पीजीआई भी शामिल है, तीन चरणों में होने वाले इस ट्रायल में पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है और शुरुआती नतीजे साइंसदान के लिए हौसला अफ़्जाई का काम करेगा।

मानवीय परीक्षण के तरीक़े
टेस्ट के लिए लोगों को जानकारी दी जाती है. खुद की मर्ज़ी से जो आना चाहते हैं उन पर टेस्ट होता है. जिस बीमारी का टेस्ट किया जाना है उससे वे मुतास्सिर न हों. वॉलेंटियर पूरी तरह से सेहतमंद होना चाहिए. वॉलेंटियर दिमागी तौर पर भी स्वस्थ होना चाहिए. टेस्ट के दौरान कई नियमों को मानना होता है।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related Posts

Read also x