JEE मेन और NEET की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने JEE मेन और NEET की एग्जाम की डेट का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार, JEE मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं NEET की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया के द्वारा JEE मेन और NEET की एग्जाम डेट की जानकारी दी है। निशंक पिछले 10 दिनों में लगातार दूसरी बार सोशल मीडिया के द्वारा देशभर के छात्रों के प्रश्नों के जवाब दे रहे थे।
बता दे JEE मेन की एग्जाम अप्रैल में होनी थी, परंतु कोरोना वायरस के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। बाद में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने NEET की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। यहां तक की परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का मौका भी दिया गया था। यानी जो परीक्षार्थियां जहां है वह वहां के आसपास के परीक्षा केंद्र से परीक्षा दे सके।
जेईई मेन और नीट के लिए टिप्स
. एनसीईआरटी से रिवीजन शुरू कर दें
. सोशल मीडिया पर अधिक समय खर्च न करें
. मॉक टेस्ट की कोशिश करें
. पढ़ाई के लिए अलग से एक स्थान चुनेंए जहां सकारात्मका का अहसास हो
. सैंपल पेपर्स सॉल्व करने का अधिक से अधिक प्रयास करें
. आनलाइन क्लास ले सकते हैं या फिर यूट्यूब से भी संदेह दूर कर सकते हैं
. तनाव न लें और ब्रेक ले लेकर पढ़ाई करें