रायपुर : छत्तीसगढ़ के वन विभाग के अधिकारियों ने 7 साल बाद बिलासपुर के अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) दिखाई दिया है। बता दे 25 मार्च से 25 अप्रैल के बीच रिज़र्व में लगे ट्रैप कैमरों में ब्लैक पैंथर कई बार कैद हुआ। बता दे कि ये तस्वीरें अप्रैल महीने में कैद हुई हैं। इन तस्वीरों को वन विभाग ने शुक्रवार को जारी किया। इन तस्वीरों में ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) मस्ते से जंगल में चलते हुए और जमीन पर लोटते हुए दिखाई देता है। इन तस्वीरों में ब्लैक पैंथर मस्ते से जंगल में चलते हुए और जमीन पर लोटते हुए दिखाई देता है।
Chhattisgarh: A black panther was captured multiple times between 25th March to 25th April, on the trap cameras installed at Achanakmar Tiger Reserve in Bilaspur. pic.twitter.com/Wa9OPZTRDq
— ANI (@ANI) May 22, 2020
बता दे इससे पहले 2017 में दिखा था ब्लैक पैंथर। इस बारे में जानकारी देते हुए अचानकमार टाइगर रिजर्व की मुख्य वन संरक्षक एस गुप्ता ने बताया कि बाघ की ट्रैकिंग के लिए जंगल के अंदरूनी इलाके में ट्रैप कैमरा 25 मार्च -25 अप्रैल को लगाए गए थे। जिनमें यह दुर्लभ ब्लैक पैंथर्स कैद हुआ है। उन्होंने बताया कि इस ब्लैक पैंथर को 2017 में भी देखा गया था। इसके तीन साल बात फिर ये दिखा है।
