फ़िल्मी दुनिया के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को कोरोना होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि ‘भगवान बद्री-केदार से आपके जल्द ही पूर्णतः स्वस्थ हो कर सकुशल घर जाने की कामना करता हूँ।’
भगवान बद्री- केदार से आपके जल्द ही पूर्णतः स्वस्थ हो कर सकुशल घर जाने की कामना करता हूँ । https://t.co/nTpCrSfLFF
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 11, 2020
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। अमिताभ बच्चन के साथ ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना संकर्मित पाए गए हैं। दोनों ही अभिनेताओं को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों में ही कोरोना के माइल्ड लक्षण पाए गए हैं और दोनों की हालात अभी स्थिर है। चिंता की कोई बात नहीं है।
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया गया है। हालांकि अभी भी बाकी घरवालों और घर के स्टाफ के टेस्ट रिपोर्ट का आना बाकी है।