जम्मू : आज सुबह आतंकियों ने घात लगाकर जम्मू-कश्मीर के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया। सीआरपीएफ ने बताया की इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के एक जवान और एक नागरिक की मौत हो गई। सीआरपीएफ के दो जवानों की हालत गंभीर है जबकि एक जवान को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। सीआरपीएफ ने बताया की जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ के पेट्रोलिंग दल पर आतंकियों ने खुलेआम गोलीबारी की है। ये फायरिंग रेबन इलाके में हुई। जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, सोपोर के मॉडल टाउन में आतंकवादियों ने एक नाका पार्टी पर हमला किया। कुछ सीआरपीएफ के जवानों और एक नागरिक के घायल होने की सूचना है। इलाका बंद और तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है।
J&K: A Central Reserve Police Force (CRPF) jawan & a civilian lost their lives, & 3 CRPF personnel injured after terrorists fired upon a CRPF patrolling party in Sopore, today. According to CRPF, 2 of the injured CRPF jawans are critical. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/dLHapPsSJa
— ANI (@ANI) July 1, 2020
मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया गया है कि घायल हुए जवान सीआरपीएफ 179 बटालियन के थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीआरपीएफ टीम पर हुए इस आतंकी हमले के दौरान एक आम नागरिक की मौत भी हुई है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
इधर सोपोर में आतंकी हमला हुआ और उधर त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को पुलवामा के त्राल में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी है।