रंजीत कुमार
सीतापुर : कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सीतापुर के एक ही परिवार के दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीन दिन पहले ही एक परिवार के 7 लोग दिल्ली से सीतापुर लौटे थे। जिनमें से देवर और भाभी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। जिन्हें शनिवार तड़के एल-1 हॉस्पिटल खैराबाद में भर्ती कराया गया हैं। सीएचसी अधीक्षक गोंदलामऊ नीरज मिश्रा का कहना है कि पति की रिपोर्ट आना बाकी है। परिवार के पांच सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है।
बताया कि मिश्रिख के सदना इलाके के कोठावा गांव निवासी 7 लोगों का परिवार 3 दिन पूर्व दिल्ली से गांव लौटा था। कोरोना संक्रमित के परिवार को गांव के बाहर ही विद्यालय में रोका गया था। परिवार के सभी सदस्यों का सेम्पल लिए गया हैं। शुक्रवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में देवर और भाभी कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं।
बताया जा रहा है कि पति सहित परिवार के 5 सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है। शनिवार सुबह करीब 4 बजे देवर, भाभी को एल 1 हॉस्पिटल खैराबाद में भर्ती कराया गया है। गांव को हॉटस्पॉट करते हुए लोगों को जरूरी जानकारी दी जा रही है। गांव के बाहर सदना थाना पुलिस और सिधौली तहसीलकर्मी भी मौजूद हैं। ज़िले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।