भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियों शेयर करते हुए फैंस से उसका कैप्शन पूछा। हजारों फैंस के जवाब में से सबसे अधिक चर्चा हो रही है चर्चित यूटयूबर भुवन बाम द्वारा दिए गए जवाब की और फैंस उस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
संभवतः किसी ऐड के लिए शूट इस वीडियों में कोहली एक ठहराव से भागना शुरू करते हैं तो उनके फ्रेम उनके सामने फ्रीज उनके सामने फ्रीज नजर आते हैं और ऐसा लगता है कि उनके भागने के साथ ही वह अपने हर फ्रेम से जुड़ते जा रहे हैं, ये वीडियो बेहतरीन कैमरा वर्क और एडिटिंग का सबूत है।
इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फाॅलो किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने फाॅलोअर्स से इस वीडियो के लिए कैप्शन देने को कहा। विराट के इस वीडियो पर कमेडियन भुवन बाम ने लिखा, ‘‘कोरोना हर किसी को पकड़ रहा है जो बाहर बिना मास्क के बाहर घूम रहे हैं।’’
Caption this! 💭 pic.twitter.com/YPBeTO5y2g
— Virat Kohli (@imVkohli) June 7, 2020
वहीं भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ‘अच्छा संपादन’ कहते हुए इसकी तारीफ की है।
बाॅलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू ने इस वीडियो के लिए लिखा है, ‘कमजोर महसूस कर रहे हैं, खुद को ऊपर उठाइए और दौड़िए।’
विराट कोहली के कई फैंस ने भी वीडियों पर मजेदार जवाब दिए हैं।
विराट कोहली हाल ही में लाॅकडाउन के वक्त स्पाॅन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट से इस प्लेटफाॅर्म पर 6 सर्वाधिक कमाई करने वाले एथलीट रहे थे। मीडिया रिपोर्टर के अनुसार 12 मार्च से 14 मई के दौरान विराट कोहली ने महज 3 इंस्टाग्राम पोस्ट से 379,294 पाउंड की कमाई की। इस केस में पुर्तगाल के स्टार फुटबाॅलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 1.8 मिलियन पाउंड की कमाई के साथ पहले पायदान पर रहे।