वृहस्पतिवार को ‘बिग बॉस’ फेम गौतम गुलाटी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसने सभी को हैरान कर दिया। गौतम ने जो तस्वीर इंस्टाग्राम में शेयर की उसमें वह उर्वशी रौतेला के साथ शादी के मंडप में फेरे लेते नजर आ रहे हैं।। गौतम ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- शादी मुबारक नहीं बोलोगे?
गौतम की इस तस्वीर के सामने आते ही उनके फैन्स थोड़े शॉक्ड हो गए। कुछ फैन्स ने बधाई भी दी। जबकि बहुतों के कॉमेंट किया कि उन्हें इस पर यकीन नहीं हो रहा। गौतम और उर्वशी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है । लेकिन इस तस्वीर में एक ट्विस्ट है, जिसे बहुत से यूजर्स ने देखकर भी अनदेखा कर दिया।
दरअसल, ये दोनों की अपकमिंग फिल्म वर्जिन भानुप्रिया के एक सीन की फोटो है। फिल्म में उर्वशी के साथ गौतम की जोड़ी है। उर्वशी की यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा दोनों है, जो नए जमाने के युवाओं पर आधारित है।
अपनी इस फिल्म को लेकर गौतम के साथ ही उर्वशी भी बहुत उत्साहित हैं। वह कहती हैं, ‘बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या यह फिल्म एम्मा स्टोन की फिल्म ‘ईजी ए’ से प्रेरित है। लेकिन मैं इसे उन लोगों की कल्पना पर छोड़ दूंगी, क्योंकि फिल्म देखने के बाद ही उन्हें कहानी पता चल जाएगी।’
बता दें कि ‘वर्जिन भानुप्रिया’ भी थिएटर की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी। यह फिल्म 16 जुलाई को ‘जी5’ पर रिलीज हो रही है। फिल्म का टीजर भी गुरुवार को रिलीज हुआ है, जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं।