टिक-टॉक स्टार ने की खुदकुशी, कमरे से मिले अहम दस्तावेज

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

टिकटॉक की मशहूर स्टार सिया कक्कड़ (16) ने दिल्ली की गीता कॉलोनी स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को बुधवार रात 9.30 बजे गीता कॉलोनी के एक अस्पताल से सिया के सुसाइड की सूचना मिली। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर सिया कितनी मशहूर थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिकटॉक पर सिया के 11 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।

परिजनों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से सिया को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं। जिला पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा का कहना है कि फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर सिया का शव परिवार को सौंप दिया गया है। मामले की छानबीन जारी है। पुलिस के अनुसार सिया परिवार के साथ गीता कॉलोनी 13 ब्लॉक में रहती थी। परिवार में पिता इंदर कक्कड़, मां, एक भाई व बहन हैं। सिया डीयू के एक कॉलेज से स्नातक कर रही थी।

सिया कई सालों से डांस के वीडियो बना रही थी और वीडियो को वह टिकटॉक के अलावा इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर भी शेयर करती थी। सिया पिछले कुछ ही सालों में टिकटॉक की बदौलत बड़ी स्टार बन गई थी। सिया का काम इतना पसंद किया जाने लगा था कि लोग उसके वीडियो का इंतजार करते थे। उसने पूरे काम की देखरेख के लिए मैनेजर अर्जुन सरीन को रखा हुआ था।

अस्पताल पहुंचने पर परिवार ने पुलिस को बताया कि सिया ने अपने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। शव कब्जे में लेने के बाद पुलिस व क्राइम टीम ने सिया के कमरे की जांच की। शुरुआती जांच के बाद पुलिस उसकी मौत को आत्महत्या बता रही है। पुलिस ने सिया के कमरे से उसका मोबाइल, लैपटॉप और कुछ दस्तावेज कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x