अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सुशांत के निधन के बाद मुंबई पुलिस सुशांत के सुसाइड केस की जड़ खोजने में जुटी है। दिवंगत एक्टर के करीबी लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर आ रही हैं।
बिहार के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा झारखंड के जमशेदपुर कोर्ट में अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान सहित छह लोगों पर शनिवार को दायर किया गया। यह मुकदमा क्षत्रिय महासभा की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता विद्या सिंह ने दायर किया। शनिवार को मुकदमे की प्रति को अदालत के ड्रॉप बाक्स में डाला गया।
सोमवार को ड्रॉप बाक्स से निकलने के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत लिया जाएगा और उस पर शिकायतवाद संख्या दर्ज होगी। इस शिकायत में फिल्म अभिनेता सलमान खान, शाखरुख खान, फिल्म निदेशक महेश भट्ठ, करण जौहर, एकता कपूर, अभिनेत्री आलिया भट्ठ को आरोपी बनाया गया है। इससे पहले इस तरह का एक मुकदमा बिहार में भी दर्ज कराया गया था।