सोनू सूद ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, मुंबई पुलिस को डोनेट की हजारों फेस शील्ड्स

0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया कि वो न सिर्फ़ रील लाइफ़ में बल्क़ि रियल लाइफ़ में भी हीरो हैं। इस महामारी में सोनू सूद प्रवासी मज़दूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए है। सोनू सूद लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मज़दूरों को घर पहुंचाने के साथ ही हज़ारों लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कर चुके हैं। अब उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस को 25 हज़ार फ़ेस शील्ड्स डोनेट की हैं।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए सोनू सूद का धन्यवाद किया। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं हमारे पुलिस कर्मियों को 25,000 फेस शील्ड देने के लिए सोन सूद जी को धन्यवाद देता हूं।’

वही सोनू सूद ने गृह मंत्री का ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘आपके विनम्र शब्दों से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे पुलिस के भाई-बहन असली हीरो हैं और उनके प्रशंसनीय काम के बदले कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं। जय हिंद.’

सोनू ने अपने बयान में कहा, ‘मैं भगवान का शुक्रगुज़ार हूं कि उसने मुझे इन लोगों की मदद करने का ज़रिया बनाया। मेरा दिल यूं तो मुंबई के लिए धड़कता है लेकिन इस मूवमेंट के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मेरी ज़िंदगी का कुछ हिस्सा यूपी, बिहार, झारखंड, असम, उत्तराखंड और ऐसे ही कई राज्यों में भी बस गया है जहां मैंने नए दोस्त बनाए हैं।’

आपको बता दें, सोनू ने प्रवासी मज़दूरों की मदद करने के अपने अनुभव को किताब के ज़रिए लोगों तक पहुंचाने का फ़ैसला किया है। हालांकि किताब का शीर्षक अभी तक नहीं रखा गया है।उनकी इस किताब में इस यात्रा के दौरान भावनाओं और चुनौतियों के बारे में ज़िक्र किया जाएगा। किताब का पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा किया जा रहा है और इस साल के अंत कर रिलीज़ कर दी जाएगी। 

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

Related Posts

Read also x