बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपनी दरियादिली से लोगों के दिलों में खूब जगह बना ली है। सोनू सूद ने कोरोना के दौरान जारी लाॅकडाउन में लोगों को उनके घर तक सही सलामत पहुंचने में काफी सहायता की है। सोनू सूद के इस काम के लिए लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहें हैं। वहीं, हाल ही में सोनू सूद से एक शख्स ने कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भागना चाहता है। शख्स ने सोनू सूद कहा कि मुझे भी कहीं छोड़ दो, अंडमान और निकोबार ही छोड़ दो। इस पर सोनू सूद ने जबरदस्त टृीट कर शख्स को जवाब दिया और यह टृीट खूब वायरल भी हो रहा है। सोनू सूद के इस टृीट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खूब आकर्षित किया।
मेरे पास इस से बेहतर idea है। क्यूँ ना आप दोनो के साथ आप लोगों के परिवार को भी भेज दूँ। चट मँगनी और पट ब्याह। ❣️ https://t.co/lDtfatY0ka
— sonu sood (@SonuSood) June 10, 2020
लॉकडाउन में सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये । सोनू सूद से जिस किसी ने भी अपनी समस्या शेयर की उनकी मदद करने के लिए तुरंत हाथ आगे बढ़ाया। इससे पहले सोनू सूद ने जुहू में स्थित अपना होटल भी कोरोना वॉरियर्स के लिए खोल दिया था, जिससे कोरोना वॉरियर्स वहां जाकर आसानी से रह सकें। वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में कुल मरीज़ों का आंकड़ा 2,97,535 हो गया है, जिनमें से 1,47,195 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जिसकी बदौलत भारत में रिकवरी रेट 49.47 प्रतिशत हो गया है।