बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। लंदन में जन्मीं कटरीना ने हिंदी भाषा का ज्ञान ना होने के बावजूद कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में सुपरस्टारडम हासिल किया है। कटरीना के बर्थ डे पर उनके कई फैंस और करीबियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। कटरीना के स्पेशल फ्रेंड सलमान खान ने भी उनके बर्थ डे पर एक तस्वीर शेयर की है और एक्ट्रेस को बर्थ डे विश किया है।
सलमान खान तस्वीर में कटरीना से दूर खड़े दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है – भाई कटरीना को सोशल डिस्टेसिंग के साथ जन्मदिन विश कर रहे हैं।
बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने ‘नमस्ते लंदन’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘एक था टाइगर’ और ‘धूम 3’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उनका फिल्मी सफर इतना आसान नहीं था। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने जमकर मेहनत की है। सलमान खान के साथ कटरीना कैफ की जोड़ी सुपरहिट है।