मुंबई पुलिस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी तमाम कड़ियों को पिरोने में जुटी हुई है। वहीँ इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा अभी तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि सुशांत फ़िल्म इंडस्ट्री में चल रहे पक्षपात और गुटबाज़ी से परेशान होकर मानसिक अवसाद में चले गए थे। पुलिस इन्ही बिंदुओं पर ध्यान रख इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है, जिसमें पुलिस द्वारा अब तक मुकेश छाबड़ा, संजय लीला भंसाली, शानू शर्मा जैसे लोगों का बयान दर्ज करा चुकी है।
वहीं, पिछले हफ्ते, मुंबई पुलिस ने बॉलिवुड के दबंग सलमान खान की पूर्व मैनेजर रेशमा शेट्टी से भी पूछताछ की थी, जो कि पांच घंटे तक चली। जिसके बाद तो ये भी कहा जा रहा है सलमान खान को भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जा सकता है। हालांकि, ये बातें बेबुनियाद हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो सलमान को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाएगा।
ज्ञात हो कि सुशांत की मौत के आरोप में, बिहार की मुजफ्फरपुर अदालत में सलमान खान, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली और करण जौहर के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एक याचिका दायर की गई थी। हालांकि, मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने इस मामले को विशेष अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए याचिका खारिज़ कर दी थी।