अभिनेता सुशांत की आत्महत्या को लेकर मुंबई पुलिस ने जांच-पड़ताल लगभग पूरी कर ही ली है। सुशांत की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है। पोस्टमार्टम करने वाले 5 डाॅक्टरों की राय भी पुलिस न जान ली है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जिस कमरे से लाश बरामद की थी, उस कमरे के पंखे, बेड और फंदे की ऊंचाई, गहराई भी पुलिस नाप चुकी है। बस फाइनल रिपोर्ट से पहले वो विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जो अगले एक-दो हफ्ते में आने वाली है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को लेकर उनके चाहने वाले जो भी कहें, जितने भी सावल खड़ें क्यों ना कर दें, मगर पुलिस पूरी जांच पड़ताल कर इस नतीजे में आई है कि अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के पीछे कोई सजीश नहीं बल्कि ये आत्महत्या है। मुंबई पुलिस ये जानती है कि ये कोई मामूली केस नहीं बल्कि हाई प्रोफाइल केस है। लिहाजा, इस नतीजे पर आने से पहले पुलिस ने हर पहलू से मामले की जांच पड़ताल की है। बकौल मुंबई पुलिस की छानबीन के दौरान कुछ चीजें ऐसी सामने आई जिसके बाद से शक की गुजाइश ही खत्म कर दी।
पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट, फाूरेंसिक एक्सपर्ट्स और करीब 30 लोगों की अब तक गवाही के बाद मुंबई पुलिस इस नतीजे में पहुंची है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की हैं लेकिन अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार करने से पहले पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जो जुलाई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आने की उम्मीद है। जब तक विसरा रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक पुलिस फाइनल रिपोर्ट दाखिल नहीं करेंगी।