बॉलीवुड के ठेकेदारों को नाकों चने चबवाने को तैयार, सुब्रमण्यम स्वामी और कंगना रनौत

0 0
Read Time:5 Minute, 9 Second

फिल्म जगत में वंशवाद और योग्यता के बीच पैदा हुई कश्मकश को लेकर बीते दो दिन पहले कंगना रनौत के अर्नब गोस्वामी से इंटरव्यू ने बॉलीवुड के ठेकेदारों की पोल खोलते हुए बॉलीवुड के विशिष्ट वर्ग की धज्जियां उड़ा दी थी। अब ख़बर सामने आ रही है कि कंगना को बॉलीवुड के इन कथित ठेकेदारों को कोर्ट तक घसीटने के लिए एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपनी सेवाएँ देने का निर्णय लिया है, और ये कोई और नहीं, स्वयं वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रखर राजनीतिज्ञ सुब्रमण्यम स्वामी हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने कंगना के इंटरव्यू के पश्चात एक ट्वीट किया था, “कंगना रनौत की टीम ने ईश्करण से संपर्क साधा है। मैं खुद उनसे मिलने का प्रयास करूंगा और देखुंगा कि कैसे हम कंगना की कानूनी तौर पर सहायता कर सकते हैं, और कब मुंबई पुलिस से बातचीत हो सकती है। मुझे बताया गया कि हिन्दी सिनेमा में शोहरत के मामले में वह टॉप थ्री में आती है, परंतु बहादुरी में वह शीर्ष स्थान प्राप्त कर चुकी हैं”।

बता दें कि अभी दो दिन पहले रिपब्लिक टीवी पर अर्नब गोस्वामी के साथ साक्षात्कार में कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुए अन्याय के लिए एक-एक कर सभी लोगों को निशाने पर लिया था, चाहे वह करण जौहर हो या फिर महेश भट्ट।। महेश भट्ट के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए कंगना ने यहाँ तक बताया कि कैसे एक फिल्म को ना करने पर महेश भट्ट उनपर हावी हो गए थे।

कंगना द्वारा दिये साक्षात्कार के अनुसार, “हाँ मैं बहुत आभारी हूँ कि महेश भट्ट ने मुझे बॉलीवुड में लॉंन्च किया, पर इसका मतलब ये नहीं है कि वे मुझे चप्पल मारें या फिर भद्दी भद्दी गालियां दें। मैंने इसलिए उनकी एक फिल्म को ना कहा क्योंकि उसमें एक सुसाइड बॉम्बर का महिमामंडन किया जा रहा था [यहाँ कंगना का इशारा पूजा भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धोखा’ की ओर था]। इसके लिए वो मुझे चप्पलों से मारने वाले थे, कि तभी उनकी बेटी ने किसी तरह उन्हें रोक लिया”।

पर यही एक कारण नहीं है जिसके कारण सुब्रमण्यम स्वामी कंगना का साथ देने को तैयार हुए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी स्वयं सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अच्छी ख़ासी दिलचस्पी रख रहे हैं और वे खान तिकड़ी के मौन पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं हटे हैं। कुछ ही दिनों पहले स्वामी ने ट्वीट किया था, “बॉलीवुड के तीन ‘बाहुबली’ सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड मामले पर चुप क्यों हैं?”  परंतु सुब्रमण्यम स्वामी वहीं पर नहीं रुके। उन्होंने आगे ट्वीट किया, “तीनों खान बाहुबलियों की भारत और विदेशों, खासकर दुबई में मौजूद संपत्ति की जांच की जानी चाहिए।

किसने उन्हें बंगले गिफ्ट किए? कैसे उन्होंने यह संपत्ति खरीदी? ईडी की एसआईटी, आईटी और सीबीआई द्वारा इसकी जांच होनी चाहिए। क्या वे कानून से ऊपर हैं?”  सुब्रमण्यम स्वामी ने एक यूजर के ट्वीट के जवाब में ये भी बताया कि वे स्वयं अपने शिष्य, ईश्करण सिंह भण्डारी से इस बात पर विचार विर्मश कर रहे हैं कि कैसे वे सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कानूनी रास्ता अपना सकते हैं। स्वामी के ट्वीट के अनुसार, “मैंने अपने वकील, इश्करण सिंह भण्डारी से कहा है कि वे इस केस की हर पहलू से जांच कराये, और ये देखें कि इसमें सीबीआई जांच की कोई गुंजाइश है”।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

Related Posts

Read also x