बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने नेपाल की सरकार के नया नक्शा जारी करने को खुलकर समर्थन दिया है. नेपाल की संसद ने इसी महीने नया नक्शा जारी किया था जिसमें भारत के तीन इलाकों कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को भी शामिल किया गया था. नेपाल इन इलाकों पर अपना दावा पेश करता रहा है.
मई महीने में भारत के लिपुलेख में सड़क निर्माण को लेकर नेपाल ने आपत्ति जताई थी. भारत ने कहा था कि सड़क का निर्माण भारतीय भू-भाग में ही हुआ है और वह सीमा विवाद को कूटनीतिक वार्ता के जरिए सुलझाने के लिए तैयार है. इसी बीच, नेपाल ने भारत की आपत्तियों की अनदेखी करते हुए नया नक्शा जारी कर दिया.
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने नेपाल की सरकार के इस कदम का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, क्षेत्रीय संप्रभुता+राजनीतिक संप्रभुता+आर्थिक संप्रभुता=संप्रभु देश!! इस ट्वीट के बाद एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या वह नेपाल के हालात को लेकर टिप्पणी कर रही हैं तो मनीषा ने इसकी पुष्टि करते हुए जवाब दिया.
इससे पहले भी मनीषा ने नेपाल के नए नक्शे को लेकर खुशी जताई थी. उन्होंने विदेश मंत्री को टैग करते हुए ट्वीट किया था, “हमारे छोटे से देश का गौरव बनाए रखने के लिए शुक्रिया. मैं तीन महान देशों (भारत, चीन, नेपाल) के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूं.”