Read Time:1 Minute, 10 Second
कोरोना संक्रमण से अब फिल्मी सितारे भी अछूते नहीं रहे हैं, बता दें बिग बी अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं। पिता अमिताभ की तरह अभिषेक ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। जिसके बाद अभिषेक को भी नानावटी अस्पताल में ही भर्ती किया गया है।
वहीं अभिषेक ने खुद ट्वीट कर लिखा है कि मेरे और मेरे पिता दोनों की ही कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव आई है। जिसके बाद हमें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। हमारे परिवार और समस्त स्टाफ का भी कोरोना जांच करवाई जा रही है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर आते ही उनके प्रशंसक सदमें में आ गए हैं।