बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी आगामी कॉमिडी ड्रामा फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ ऐक्टर गौतम गुलाटी भी नजर आएंगे। फिल्म 16 जुलाई से जी 5 पर स्ट्रीम करेगी। इस बीच ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को लेकर इंट्रेस्टिंग अपडेट सामने आया है। वहीं आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंस्टाग्राम का तापमान बढ़ाने वाली उर्वशी रौतेला इस फिल्म में बेहद सिंपल लड़की के किरदार निभी रही हैं, जिसकी कई सारी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की है।
उर्वशी रौतेला फिल्म में भानुप्रिया नाम का रोल प्ले कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता, बृजेंद्र काला जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का डायरेक्शन अजय लोहान ने किया है। कहा जा रहा है कि अब उर्वशी रौतेला ने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है और यह बढ़कर 7 करोड़ रुपये हो गई है। ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में बाकी ऐक्टर्स के मुकाबले उर्वशी को सबसे ज्यादा पैसे दिए गए हैं।
अमिताभ बच्चन के साथ नहीं कर पाईं फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी को बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ एक सुपरहिट सीक्वल फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन डेट्स के कारण वह इस प्रॉजेक्ट को नहीं कर पाईं। बात करें ‘वर्जिन भानुप्रिया’ की तो यह ऐक्ट्रेस के रोल के कारण चर्चा में बनी हुई है।