बॉलिवुड में कोरोना का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, इसी क्रम में बॉलिवुड से कोरोना को लेकर ख़बर सामने आई है कि एवरग्रीन अभनेत्री रेखा के बांद्रा स्थित ‘सी स्प्रिंग्स’ बंगले के कुछ हिस्से को एहतिहात के तौर पर सील करने का निर्णय किया गया है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को रेखा के सिक्योरिटी गार्ड में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फिलहाल रेखा के बंगले को पूरी तरह सील नहीं किया जा रहा है, लेकिन BMC यानी बह्नमुंबई नगर पालिका बंगले के परिसर के कुछ हिस्से को सील जरूर कर रही है, जहां बंगले का स्टाफ रहता है।
वहीं, BMC ने बंगले के बाहर सील होने का नोटिस भी लगा दिया है, जिस पर इसे कंटेनमेंट जोन बताया है। बताया जा रहा है कि रेखा के बंगले का सैनिटाइजेशन हो गया है, रेखा के सिक्योरिटी गार्ड को कोरोना वायरस के इलाज के लिए बांद्रा के कोरोना सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है, वहीं अन्य स्टाफ की अभी कोरोना रिपोर्ट आनी शेष है।
बता दें , रेखा पहली सेलेब्रिटी नहीं हैं जिनके घर के स्टाफ कोरोना संक्रमण पाया गया है, उनसे पहले जाह्नवी कपूर, आमिर खान, करण जौहर समेत अन्य सेलेब्रिटी के स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था। वहीं जबकि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने खुद शनिवार रात अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।