फ़िल्मी दुनिया के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को ख़ुदकुशी के शिकार हो गए थे। उन्होंने ख़ुद फांसी लगा के अपनी जान ले ली थी। बता दे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही मुंबई पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही है। हाल ही में मुंबई पुलिस ने बताया कि एक्टर सुशांत सिंह की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। उस से पुलिस को पता चला था कि फांसी लगाने की वजह से ही सुशांत की मौत हुई थी। पांच डॉक्टरों की टीम ने इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का एनालिसिस किया था। इसके बाद पुलिस को विसरा रिपोर्ट का इंतजार था और अब वह भी सामने आ चुका है।
मुंबई पुलिस ने डॉक्टरों के उस से लिए जानकारी अनुसार रिपोर्ट में बताया कि एक्टर सुशांत सिंह के शरीर में किसी भी तरह के संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया है। बता दें, पोस्टमार्टम के बाद विसरा को जेजे अस्पताल में विश्लेषण के लिए भेजा गया था और मंगलवार को यह रिपोर्ट सामने आई। वहीं, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में मुबंई पुलिस लगातार उनके दोस्तों और उनके जान पहचान वालों से पूछताछ कर रही है।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, विसरा रिपोर्ट
सूत्रों के जानकारी के मुताबिक, विसरा रिपोर्ट में लिखा गया है कि मौत से पहले किसी तरह के संघर्ष का संकेत नहीं मिला है। अभिनेता के नाखूनों से भी कुछ नहीं मिला। बता दें, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पिछले हफ्ते ही आई थी, जिसमें मौत की वजह फांसी से दम घुटने को बताया गया था।